दुर्गा पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस, शिक्षा व खेलों में अव्वल रहे छात्र किए सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 07:36 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): सोलन स्थित दुर्गा पब्लिक स्कूल में रविवार को स्कूल का 16वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त उप महानिरीक्षक बीएस नेगी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के आरंभ में छात्रों ने मार्चपास्ट और मास पीटी की। कार्यक्रम में अभय डोगरा और हिमांशी दुल्टा को सर्वश्रेष्ठ धावक के रूप में पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शिक्षा तथा खेल के क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
PunjabKesari, School Foundation Day Image

सांस्कृतिक कार्यक्रम, एथलैटिक्स और कराटे कार्यक्रम का आकर्षण रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि विद्यालय परिसर प्रकृति की गोद में बसा है और छात्रों को इससे अच्छा वातावरण पढ़ाई के लिए कहीं और मिलना कठिन है। उन्होंने कहा कि अनुशासन का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और अनुशासन के साथ-साथ हमें पढ़ाई और खेलकूद में भी सामंजस्य स्थापित करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News