फेसबुक की मदद से मिली चोरी हुई कार, चुराने वाला भी दबोचा

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 02:19 AM (IST)

गरली: आधुनिकीकरण के जमाने में फेसबुक जहां लोगों के लिए एक-दूसरे से बात करने का जारिया बनी हुई, वहीं ये चोरों को पकड़वाने में भी मददगार साबित हो रही है। यकीन नहीं होता तो आप को बता दें कि गत दिन परागपुर निवासी मोहन लाल शर्मा की आल्टो कार को कोई शातिर चुरा ले गया जोकि फेसबुक के माध्यम से रविवार को जिला ऊना के मैहतपुर से पकड़ लिया गया है। जानकारी के मुताबिक उक्त गाड़ी के मालिक मोहन लाल शर्मा ने बताया कि बीते शनिवार की शाम को उसने अपनी कार घर के बाहर लगाई थी। जब सुबह देखा तो कार वहां नहीं थी। 

फेसबुक में डाल दी कार चोरी होने की सूचना
उसने अपनी कार के चोरी होने की सूचना को फेसबुक में डाल दिया और रविवार को उसे ऊना के निवासी नरेश कुमार ने सूचना दी कि उक्त नम्बर की गाड़ी मैहतपुर में घूम रही है। सूचना मिलते ही मोहन लाल ने ऊना में दबिश दी और कार चोर को पकड़ लिया। चोर की पहचान सुदर्शन कुमार निवासी गांव केरवी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। कार मालिक ने बताया कि अभी मामला पुलिस में नहीं दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News