पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम एम्स में भर्ती, मंडी से दिल्ली सरकारी चौपर में किया एयरलिफ्ट

Saturday, May 07, 2022 - 09:29 PM (IST)

मंडी (रजनीश): क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में उपचाराधीन पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम की तबीयत में थोड़ा सुधार होने के बाद शनिवार सुबह उन्हें हैलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स दिल्ली ले जाया गया। सुखराम को सुबह करीब 9 बजे सरकारी चौपर से कांगणी हैलीपोर्ट से एयर लिफ्ट किया गया और उनके पोते आश्रय शर्मा साथ में दिल्ली गए हैं जबकि बेटे अनिल शर्मा पत्नी के साथ सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचे। अनिल शर्मा ने बताया कि पिता जी को आईसीयू में रखा गया है तथा 3 दिन तक वे डाक्टरों की निगरानी में रहेंगे। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि उनका स्वास्थ्य कैसा है। अनिल शर्मा ने बताया कि एम्स के डाक्टरों ने जांच में पाया है कि ब्रेन स्ट्रोक बहुत बड़ा था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हैलीकॉप्टर उपलब्ध तो करवाया ही, साथ ही एम्स में भी बेहतर व्यवस्था करवाई।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर जाना कुशलक्षेम
शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी अस्पताल पहुंचे और विधायक अनिल शर्मा व डाक्टरों से बात कर पंडित सुखराम की सेहत के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने उनके इलाज को लेकर एम्स दिल्ली के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया को फोन कर बात की। इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से कुल्लू जिले के बंजार में कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित सुखराम प्रदेश के एक कद्दावर नेता रहे हैं और प्रदेश की राजनीति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं और सुखराम परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, नगर निगम अध्यक्ष दीपाली जसवाल, उप महापौर वीरेंद्र भट्ट, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री व सीएमओ डाॅ. देवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। बता दें कि मुख्यमंत्री के कुल्लू जिले के सैंज और बंजार में कार्यक्रम तय थे और उन्हें शिमला से सीधे सैंज पहुंचना था लेकिन सैंज व बंजार जाने से पहले अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए वे सीधे क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंचे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay