पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 64 ग्राम चिट्टे के साथ पूर्व प्रधान गिरफ्तार

Thursday, Jun 27, 2019 - 06:13 PM (IST)

शिमला (सुरेश): हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है, ऐसे में युवाओं का नशे में संलिप्त होना स्वाभाविक है। जिन जनप्रतिनिधियों को जनता समाज सेवा के लिए चुनती है,  अगर वही समाज में बुराइयों को बढ़ावा दें तो हमारे समाज का क्या होगा। ऐसा ही एक मामला रामपुर में सामने आया है, जहां जनता द्वारा चुने गए पूर्व प्रधान को पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह शातिर अपराधी पिछले लंबे समय से पुलिस को चकमा देता आ रहा था लेकिन वीरवार सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

जीरो प्वाइंट के पास धरा आरोपी

वीरवार सुबह जब वह शिमला से रामपुर आ रहा था तो रामपुर से 6 किलोमीटर दूर जीरो प्वाइंट के पास उसने पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान पूर्व प्रधान प्रकाश चंद पुत्र कमल चंद निवासी रामपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एस.एच.ओ. रामपुर रविन्द्र नेगी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Vijay