चम्बा सदर के पूर्व विधायक बीके चौहान पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 07:05 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा सदर के पूर्व विधायक बालकृष्ण चौहान का वीरवार को उनके पैतृक गांव कुंडी में रावी नदी के तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पार्थिव देह को बेटे नितिन चैहान ने मुखाग्नि दी। पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके अलावा सैंकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी।
इस मौके पर चुराह के विधायक डाॅ. हंसराज, भरमौर के विधायक डाॅ. जनक राज, डल्हौजी के विधायक डीएस ठाकुर, पूर्व विधायक जियालाल कपूर, चम्बा के पूर्व विधायक पवन नैय्यर, भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल, एसडीएम सदर अरुण शर्मा व भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष जसबीर नागपाल मौजूद रहे। उन्होंने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की। बालकृष्ण चाैहान की अंतिम यात्रा में काफी तादाद में लोगों ने भी हिस्सा लेकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
डल्हौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने बालकृष्ण चौहान को जननेता करार देते हुए कहा कि उन्होंने सक्रिय राजनीति में रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयास किए। उन्होंने कहा कि बालकृष्ण चौहान ने अपने कार्यकाल के दौरान हलके के समग्र विकास में अहम योगदान दिया। बालकृष्ण चौहान लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बुधवार को दिल्ली एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली। वीरवार को सुबह उनके शव को एंबुलैंस के माध्यम से पैतृक गांव कुंडी लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here