पूर्व डिप्टी मेयर ने MC की यैलो लाइन पार्किंग सुविधा पर उठाए सवाल, जानिए क्या बोले

Wednesday, Aug 12, 2020 - 06:07 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला शहर में यैलो लाइन में लोगों को दी जा रही गाड़ी पार्किंग सुविधा को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी मेयर हरीश जनारथा ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यैलो लाइन में पार्किंग से लोगों की समस्याएं बढ़ जाएंगी क्योंकि जहां पर यह लाइन लग रही है, वहां केवल रसूखदार लोग गाड़ियां खड़ी करेंगे। जिस जगह पर 100 गाड़ियां खड़ी होती हैं वहां पर केवल 10 से 15 गाड़ियां ही खड़ी हो पाएंगी, जिससे लोग परेशान होंगे। भाजपा शासित नगर निगम कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए लोगों के लिए नई परेशानी खड़ी कर रहा है, जिसका वह विरोध करते हैं और जरूरत पडऩे पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। नगर निगम इस फैसले को लेकर एक बार फिर से विचार करे।

शिमला में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला केवल अपनी सड़कों पर ही यैलो लाइन लगकर पार्किंग की सुविधा लोगों को दे सकता है जबकि पीडब्ल्यूडी, सीपीडब्ल्यूडी और एनएच वाली सड़क पर एमसी का अधिकार नहीं है वहां पर यह सुविधा लागू नहीं होगी। नगर निगम की ज्यादातर सड़कें कोर एरिया में हैं और वहां पर सड़कें पहले ही तंग और संकरी हैं। अगर वहां पर गाड़ियां खड़ी की जाएंगी तो न तो एम्बुलैंस वहां से आ पाएगी और न ही लोग पैदल चल पाएंगे, साथ ही अगर गाड़ियाें को खड़ी करने को लेकर फीस वसूली जाएगी तो गाड़ियाें के नुकसान होने पर कहीं न कहीं नगर निगम की जिम्मेदारी बन जाएगी, जिसे निगम कहां से चुकता करेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम यैलो लाइन पार्किंग के विषय को छोड़कर शहर के वार्डों में जगह देखकर नई पार्किंग बनाने का काम करे।

Vijay