एसडीएम कोर्ट में पेश हुए पूर्व सीपीएस नीरज भारती, गाली-गलौच और शांति भंग करने का है मामला
punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 09:44 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते कंड करडियाणा में 11 फरवरी को गाली-गलौच करने और क्षेत्र की शांति भंग करने के आरोपों के चलते एसडीएम कार्यालय धर्मशाला में अपना जवाब देने के लिए पूर्व सीपीएस नीरज भारती बुधवार को पहुंचे। एसडीएम कार्यालय में पेश होने के बाद उन्हें अपना जवाब दायर करने के लिए अब अगली तारीख 5 मई दी गई है। इस दौरान नीरज भारती ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पिछले माह वह अपनी जमीन को देखने के लिए कंड-करडियाणा पहुंचे थे। उन्हें कुछ लोगों द्वारा चैलेंज किया गया था कि वह धर्मशाला आकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके लाइव आने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस जवान भी मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि उन्होंने कोई गुंडागर्दी या शांति भंग करने का प्रयास नहीं किया था। बुधवार को मामले में सुनवाई के लिए बुलाया गया था और अब आगामी 5 मई की तारीख जवाब दायर करने के लिए दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here