वन मंत्री ने पुराने छोटी दार फोरेस्ट रोड का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:06 AM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : वन मंत्री राकेश पठानिया ने नूरपुर विधानसभा में विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए लदोडी पंचायत में पुराने फोरेस्ट रोड का शिलान्यास किया। इस रोड के वन जाने से फोरेस्ट विभाग के साथ स्थानीय निवासियों को फायदा पहुंचेगा क्योंकि यहां रोड ना होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि यह हमारी सबसे पुरानी छोटी दार की फोरेस्ट रोड है। पंचायत के लोगों को रोड ना होने की वजह से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यह 1970 की फोरेस्ट रोड है आज हमने इसका शिलान्यास किया है और इसके लिए बीस लाख रुपए की राशि मंजूर कर दी तथा बाकी राशि भी जल्द आ जाएगी। इसके साथ एक बीस लाख का फोरेस्ट विश्राम गृह छोटा सा ट्रेेक हट बनाएंगे, तीन चार महीनों में दोनों कामों को पूरा करवा देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News