वन मंत्री ने कुल्लू-मंडी की सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी फेस शील्ड

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 09:40 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): वन, परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को कुल्लू और मंडी जिला की सीमा पर झीड़ी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को फेस शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मचारी भी अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं। इन कर्मचारियों में हर समय संक्रमण का खतरा बना रहता है।

इस खतरे को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों को भी सुरक्षा किटें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने इसके लिए विशेष रूप से बजट का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार त्वरित कदम उठा रही है तथा जनता भी सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर रही है। आम जनता के सहयोग से हम कोरोना की लड़ाई को जल्द ही जीत लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News