मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर वन मंत्री का पलटवार, कहा-मुख्यमंत्री ने जनता का दर्द समझा

Saturday, Dec 08, 2018 - 11:46 PM (IST)

शिमला: वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रदेश एवं देश के दौरों पर सवाल उठाए हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने आम जनता के दर्द को महसूस कर राहत प्रदान करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने बिना किसी भेदभाव के पिछले 11 माह में प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र एवं हर वर्ग के विकास एवं कल्याण की नींव रखी है जबकि कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश में विपक्षी विधायकों के क्षेत्रों की न केवल अनदेखी हुई अपितु विकास कार्य भी ठप्प पड़े रहे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता आज प्रदेश के खजाने की बात कर रहे हैं, जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के खजाने को जमकर लूटा है तथा कर्ज के सहारे मौज-मस्ती की है। जहां तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली दौरों का प्रश्न है तो पिछले 11 माह के कार्यकाल में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाएं केन्द्र से मंजूर करवाई गई हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर ने घर-द्वार जाकर लोगों की समस्याओं के निदान के लिए ‘जनमंच’ जैसा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाया है।

 

Vijay