जब वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने फोरैस्ट कालोनी खलीनी में लगाया झाड़ू

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 04:03 PM (IST)

शिमला (योगराज): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत वन विभाग द्वारा शिमला की फोरैस्ट कालोनी खलीनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने झाड़ू लगाकर सफाई की और सभी वन कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। वन मंत्री ने कहा कि स्वच्छता हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होती है इसलिए लोगों को अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग देना चाहिए।
PunjabKesari, Plantation Image

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा, जिसमें कई सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी चरण में आज वन विभाग ने स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके लिए प्रेरित हो सकें। इस मौके पर मंत्री ने देवदार का पौधा रोपकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र शौरी, पीसीसीएफ अजय कुमार शर्मा, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ डॉ सविता सहित वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी मौजूद रहे।
PunjabKesari, Plantation Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News