शहीद वनरक्षक राजेश कुमार की पत्नी को आधा वेतन और बेटे को मिलेगी सरकारी नौकरी : राकेश पठानिया

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 05:31 PM (IST)

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए वनरक्षक राजेश कुमार
ऊना (अमित): वन संपदाओं को आगजनी से बचाने के प्रयास में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज वनरक्षक राजेश कुमार शर्मा का बुधवार को उनके पैतृक गांव बदोली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया विशेष रूप से अपने विभाग के बहादुर सिपाही को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान डीसी राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर और वन मंडल अधिकारी मृत्युंजय माधव समेत तमाम विभागीय प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी राजेश कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजेश कुमार शर्मा की अंतिम यात्रा में वन विभाग के सैकड़ों कर्मचारी भी शामिल हुए। इस दौरान राजेश कुमार अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा राजेश कुमार का नाम रहेगा के नारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान रहा।
PunjabKesari, Tribute Image

शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वन मंत्री ने कहा कि राजेश कुमार ने कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए अपने फर्ज के लिए कुर्बानी दी है और प्रदेश सरकार उन्हें शहीद का दर्जा देगी। यह मामला कैबिनेट में ले जाया जाएगा और सरकार शहीद के बेटे को नौकरी भी प्रदान करेगी, साथ ही उनकी पत्नी को आधा वेतन भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वनरक्षक राजेश कुमार के परिवार को प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन ऊना हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
PunjabKesari, Forest Minister Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News