कांगड़ा: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बरामद की इतनी अवैध लकड़ी
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 05:16 PM (IST)
कांगड़ा (अविनाश): जिले में अवैध कटान रोकने के लिए वन विभाग काफी सक्रिय नजर आ रहा है। रविवार देर रात को वन विभाग की टीम ने करीब 6 टन अवैध लकड़ी लेकर जा रहे एक कैंटर को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि एक कैंटर अवैध लकड़ी लेकर मंदल से होशियारपुर की ओर जा रहा है। वन विभाग की टीम ने मन्दल के निकट 1 कैंटर को आते हुए देखा और घेराबंदी करते हुए रोक लिया। जब परमिट के लिए पूछा गया तो चालक परमिट नहीं दिखा पाया। इन कैंटर में बिना परमिट अवैध लकड़ी बरामद की गई।
वन विभाग के अधिकारियों ने कैंटर को कब्जे में लेकर इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी। इस संबंध में रेंजर ऑफिसर सौरभ शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक कैंटर को बिना परमिट अवैध लकड़ी के साथ पकड़ा है। कैंटर को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध कटान को लेकर वन विभाग सक्रिय है अभी डेढ़ महीने में 3 कैंटरों को पकड़ा गया है। विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है, इस दौरान बीओ घुरकड़ी मुनीश भी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here