यहां वन विभाग ने नष्ट की मटर की फसल, 7 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

Wednesday, Sep 23, 2020 - 10:47 PM (IST)

गोहर (ख्याली राम): वन मंडल नाचन के तहत जंगलात की करीब 4 बीघा भूमि पर बीजी गई मटर की फसल को बुधवार को वन विभाग की टीम ने नष्ट किया। वन परिक्षेत्राधिकारी जंजैहली हेम सिंह ठाकुर ने बताया कि वन विभाग ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर साढ़े 6 लाख रुपए की डैमेज रिपोर्ट काट दी है, वहीं 40 ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं जिनकी मिलकीयत भूमि विभागीय भूमि से सटी है। राजस्व विभाग को बतौर निशानदेही आवेदन कर दिया है लेकिन विभागीय नियमावली के अनुसार राजस्व विभाग खड़ी फ सल के दौरान निशानदेही नहीं करता।

विभाग ने उगी फसल में आशंका के आधार पर निशान चिन्हित कर लिए हैं, जब भी निशानदेही होगी अवैध कब्जे पर विभाग निश्चिततौर पर कार्रवाई अमल में लाएगा। डीएफ ओ नाचन तीर्थराज धीमान ने बताया कि जिन लोगों ने अपनी मिलकीयत भूमि जंगलात से सटी मानी है उन्होंने स्वयं राजस्व विभाग के पास निशानदेही को आवेदन कर रखा है।

Vijay