वन विभाग की टोका नगला के जंगलों में दबिश, 6 भट्ठियां व 1800 लीटर लाहण की नष्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 09:24 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब के टोका नगला के जंगल में वन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर 6 भट्ठियों सहित 1800 लीटर लाहण को नष्ट किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली कि वन क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का धंधा चला हुआ है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के एसीएफ ट्रेनी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में वन रक्षक सुरजीत, अनिल, रतन व वन कर्मी हरिचंद आदि ने जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को मौके पर 6 भट्ठियों पर 11 ड्रम लगाए हुए मिले, जिनमें कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। वन विभाग की टीम ने 6 भट्ठियों सहित 1800 लीटर लाहण को नष्ट किया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफिया में अफरा-तफरी मच गई। पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंगरिश ने इस बात की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News