वन विभाग ने पकड़ी अवैध लकड़ी से भरी पिकअप, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 07:37 PM (IST)
नाहन (चंद्र): वन मंडल नाहन के अंतर्गत वन परिक्षेत्र जमटा में विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी है। विभाग ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 3 बजे वन विभाग की टीम बर्मन बीट में गश्त पर थी। इस दौरान बीच जमटा-महीपुर सड़क पर खरक गांव के समीप एक पिकअप (एचपी 71-2954) को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान जीप से चीड़, खिरक व चिंबुल की लकड़ी बरामद हुई। चालक लकड़ी के दस्तावेज पेश नहीं कर सका। गाड़ी में चालक असलम निवासी चलोग व्यास, काथली भरण निवासी राजगढ़ और संजीव कुमार मैथिली, सैर तेंदुला नौहराधार मौजूद था।
वहीं, अकबर नामक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जमटा कार्यालय पहुंचाया। रेंज ऑफिसर जमटा प्रेम कंवर ने बताया कि लकड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here