जंगल में देवदार के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, वन विभाग ने पकड़े 28 स्लीपर

Friday, Apr 17, 2020 - 08:19 PM (IST)

रोहड़ू (ब्यूरो): छौहारा क्षेत्र के तहत खशधार वन रेंज में आने वाले जीताटा स्थान पर वन विभाग की टीम ने जंगल से 28 स्लीपर देवदार की लकड़ी के बरामद किए हैं। क्षेत्र के फोरैस्ट गार्ड सुरेश कुमार ने बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जीताटा के समीप जंगल में लोगों द्वारा देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है।

इस पर खशधार वन बीट के आरओ देविंद्र सिंह चौहान, बीडीओ संजीव भारद्वाज के साथ जंगल में छापा मारकर देवदार के 28 स्लीपर बरामद किए जोकि मनोज कुमार निवासी टिक्कर के बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन मंडलाधिकारी रोहड़ू ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है। वन विभाग ने सभी 28 स्लीपर को कब्जे में लेकर इसकी डीआर काट कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay