Kangra: खाई में गिरकर घायल हुआ विदेशी पर्यटक

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 10:51 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत त्रियुंड ट्रैक के रास्ते में एक विदेशी पर्यटक खाई में गिरकर घायल हो गया है। इस घायल पर्यटक को प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला लाया गया था। जहां से इसे टांडा रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यूनाइटेड किंगडम के दो विदेशी पर्यटक ट्रैकिंग के लिए त्रियुंड की ओर जा रहे थे। इनमें से एक पर्यटक किर्न डोनाघी एडवर्ड (30) रास्ते में एक खाई में जा गिरा। इस मामले की सूचना पुलिस थाना मैक्लोडगंज में मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय और एसडीआरएफ का एक दल मौके पर रवाना हो गया। जहां प्रयास करके इस विदेशी पर्यटक को रैस्क्यू करके धर्मशाला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल पर्यटक को टांडा अस्पताल रैफर कर दिया है। मामले की पुष्टि पुलिस जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News