जबरन BPL मुक्त करने पर लोगों में रोष, DC से लगाई न्याय की गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 02:27 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर के साथ लगती ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा में जबरन बीपीएल मुक्त करने पर हरिजन बस्ती के लोगों ने ऐतराज जताते हुए इसे गलत बताया है। दर्जनों परिवारों ने डीसी राकेश प्रजापति से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। डीसी हमीरपुर से मिलने आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पंचायत प्रधान ने जबरदस्ती ही फरमान सुनाते हुए बीपीएल सूची से नाम काट दिए और पूरी पंचायत को बीपीएल मुक्त घोषित किया गया। 
PunjabKesari

लोगों ने मांग करते हुए कहा कि बीपीएल मुक्त बनाने के लिए किया गया सर्वे भी पूर्णतया गलत हुआ है। इसे दोबारा करवाया जाए। लोगों ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान की मिलीभगत से पूरी पंचायत से बीपीएल सूची से नाम काटे गए हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बीपीएल सर्वे किसी आला अधिकारी की निगरानी में करवाया जाए। वहीं इस मामले पर डीसी हमीरपुर राकेश प्रजापति का कहना है कि बस्सी झनियारा के लोगों ने बीपीएल परिवार से नाम काटने की शिकायत की है जिस पर अब छानबीन करके पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसडीएम को छानबीन के आदेश दिए गए है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News