स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं में बैठने के लिए बनानी होगी Login ID

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 11:47 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं में बैठने के लिए विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर जाकर अपनी लॉग इन आई.डी. बनानी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस सत्र से स्नातकोत्तर स्तर के परीक्षा फार्म भी ऑनलाइन भरने की व्यवस्था की है। इसी के तहत अब ऑनलाइन फार्म भरते समय विद्यार्थियों को अपनी लॉग इन आई.डी. भी बनानी अनिवार्य है। विभिन्न विषयों की प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाओं में बैठने के लिए कई प्राइवेट उम्मीदवारों ने बिना लॉग इन आइ.डी. क्रिएट किए ऑफलाइन ही परीक्षा फार्म भरकर विश्वविद्यालय की संंबंधित शाखा को भेज दिए हैं। 

प्राइवेट उम्मीदवारों की ओर से ऑफलाइन ही परीक्षा फार्म फीस सहित आने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे उम्मीदवारों को ई-इग्जामिनेशन फार्म ऑनलाइन भरने के निर्देश दिए हैं। ऐसे उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के इग्जाम पोर्टल पर जाकर लॉग इन आई.डी. बनानी होगी। इसके बाद पोर्टल पर फीस की ऑप्शन आएगी, जहां पर उन्हेंं फार्म व फीस ऑलरेडी पेड का ऑप्शन चुनना होगा। ऑनलाइन फार्म भरने की तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ऑनलाइन इग्जामिनेशन फार्म की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय की संबंधित शाखा को भेजनी होगी। इस संबंध मेें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News