त्योहारी सीजन में सक्रिय हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग, मिठाई दुकानों पर छापेमारी

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 12:04 PM (IST)

नाहन (दलीप) : रोशनी और आतिशबाजी के पर्व दीपावली में 7 दिन शेष  हैं। त्योहारी सीजन में मिठाइयों की अधिक डिमांड रहती है। इसी का फायदा उठाने के लिए इन दिनों मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हुआ है। आज खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए शहर की मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में नाहन शहर की मिठाइयों की दुकानों पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांचने व मिठाइयों को कवर करके रखने समेत स्वच्छता बनाने को लेकर कार्रवाई की। इस दौरान मिठाइयों को कवर न करने वाले एवं सड़क किनारे स्टाल लगाकर खुले में मिठाइयां बेचने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे गए।

उन्होंने बताया कि त्यौहारी सीजन में किसी भी प्रकार से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके। इसके लिए समय समय पर बाजारो में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। आज मालरोड़ गुनुघाट समेत अन्य क्षेत्रों में मिठाईयों की दुकानों का निरीक्षण किया गया हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों किनारे मिठाइयां रखकर बेचने के चलते इन मिठाईयों पर सड़कों से उड़ने वाली धुल मिट्टी समेत प्रदूषण मिठाईयों की गुणवत्ता पर असर डलता है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे दुकानदारों के सभी स्टॉल कवर करने और स्वच्छता समेत गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने संबंधित दुकानदारों को निर्देश जारी किए गए है। आने वाले समय अगर दुकानदार खुले में मिठाईयां रखकर बेचते पाए जाते है तो ऐसे में यह मिठाईयां कब्जे में ली जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News