सरकार की एडवाइजरी का किया पालन, बेटी की शादी में ऐसे दी मेहमानों को एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 07:50 PM (IST)

गंगथ (कर्ण): कोरोना वायरस को लेकर जनहित में जारी सरकारी एडवाइजरी को लेकर जहां कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कोविड-19 को लेकर सभ्य समाज के कुछ लोग पूरी एहतियात बरत रहे हैं। इसका प्रमाण बुधवार को रप्पड़ पंचायत के ग्राम खड़ोल में उस समय देखने को मिला जब यहां किसी कन्या की शादी की धाम में आने वाले सभी मेहमानों को घर के मालिक सूबेदार लाभ सिंह कलोत्रा ने मास्क सहित सैनिटाइज करके ही घर में प्रवेश करने दिया। सूबेदार लाभ सिंह की इस प्रक्रिया से कुछ लोगों को परेशानी महसूस जरूर हुई मगर अधिकांश लोगों ने सूबेदार की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज और देश हित में सैनिटाइज जैसी प्रक्रिया करना बिल्कुल सही है। सूबेदार लाभ सिंह ने बताया कि उन्होंने यह सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News