लवी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में लोक नृत्य प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र

Tuesday, Nov 12, 2019 - 10:56 AM (IST)

रामपुर (विशेषर नेगी): लवी मेला हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना व्यापारिक मेला है जो कि हर वर्ष नवंबर के प्रारंभ में रामपुर बुशहर में मनाया जाता है। रामपुर को किन्नौर का द्वार भी कहा जाता है। लवी मेला तीन दिन चलता है। इस मेले में कच्चाी तथा आधी बनी ऊन, ऊनी-वस्त्र, पट्टी, नमदा, पश्मीना, चिलगोजा, घोड़े, बछेरे तथा खच्चरों आदि का लाखों रूपयों का व्यापार इन दिनों होता है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में नृत्य प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

इस मेले में हिमाचल के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए। लोक नृत्य प्रतियोगिता के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मुख्य कलाकारों में ठाकुर दास राठी , हेमंत और हरी संधू आदि प्रमुख थे। रामपुर के पद्म सीनियर सकेंडरी स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में हजारो लोग प्रस्तुतियों को देखने पहुंचे थे। लवी मेला 11 से 14 नवंबर तक जारी रहेगा।

Edited By

Simpy Khanna