सिरमौर में कोहरे ने तोड़े कई सालों के रिकॉर्ड, वाहन चालकों की बढ़ी परेशानियां(video)

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 04:20 PM (IST)

नाहन(सतीश): सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में कोहरे ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। कोहरे ने समूचे मैदानी इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है पिछले कई दिनों से कोहरे फैलने का सिलसिला लगातार बरकरार है। मैदानी इलाके में लगातार फैल रहे कोहरे के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है कोहरे के कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है लोग ठंड से बचने के लिए अब अलाव का सहारा भी लेते नजर आ रहे है।
PunjabKesari

लोगों का कहना है कि नाहन क्षेत्र में पहली बार इतना कोहरा देखने को मिल रहा है लोगों ने बताया कि कोहरे के कारण आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके कारण वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वाहन चालकों को दिन के समय भी लाइटें जलानी पड़ रही है वहीं कोहरे के कारण वाहनो की रफ्तार भी थम सी गई है।
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News