Hamirpur: बाबा बालक नाथ के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, ज्येष्ठ रविवार पर 20 हजार श्रद्धालुओं ने टेका माथा

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 04:52 PM (IST)

दियोटसिद्ध (रजत): सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार काे आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रविवार को संक्रांति होने के कारण इसे 'ज्येष्ठ रविवार' के रूप में मनाया गया, जिसका विशेष महत्व होता है। संक्रांति के चलते देश-विदेश से करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी भरी और शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह से ही मंदिर परिसर 'जय बाबे दी' के जयकारों से गूंज उठा।

PunjabKesari

इस पावन अवसर पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू व देश के अन्य कोनों से भक्तजन बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओं ने दर्शनों के बाद पारंपरिक रीति के अनुसार बकरा स्थल पर जाकर बकरे पर जल भी अर्पित किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए थे। भक्तों की सुविधा के लिए विशाल लंगर का आयोजन किया गया था। 

अतिरिक्त मंदिर अधिकारी सूरम सिंह ठाकुर ने बताया कि व्यवस्था सुचारू थी और श्रद्धालुओं को लगभग एक से डेढ़ घंटे तक कतार में लगने के बाद बाबा के दिव्य दर्शन हुए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रभारी सिक्योरिटी राकेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा गार्ड मंदिर परिसर और मुख्य द्वार पर तैनात रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित कर रहे थे, ताकि किसी भी भक्त को कोई परेशानी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay