शिवरात्रि पर्व पर रामपुर के प्राचीन भूतेश्वर महादेव व शिव गुफा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 04:16 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): शिमला जिला के उपमंडल रामपुर में शिवरात्रि के त्यौहार पर प्राचीन भूतेश्वर महादेव शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु प्रात:काल से ही भगवान शिव के दर्शनों के लिए दूध, फल, धूप व मेवे सहित अन्य चढ़ावा चढ़ाने के लिए पंक्तियों खड़े रहे।

इस मौके पर प्राचीन मंदिर के महंत चिंतामणि दास महाराज ने बताया कि भूतेश्वर महाराज मंदिर रामपुर का 400 वर्ष पुराना मंदिर है। उन्होंने बताया कि प्रात:काल से श्रद्धालु मंदिर में आ रहे हैं। मंदिर में विशेष पूजा 4 पहर में की जाएगी जोकि सायंकाल 6 से प्रात: 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद रात्रि भजन मंडली रामपुर बुशहर के माध्यम से महाशिवरात्रि उत्सव रात्रि 8 बजे से प्रात:काल 9 बजे तक किया जाएगा। इसके उपरांत प्रात: 10 बजे सुंदरकांड का पाठ करने के बाद प्रसाद का वितरण कर दोपहर 1 बजे से व्यापारियों व शहरवासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा देव ढांक, शिव गुफा मंदिर में भी प्रात:काल से दूरदराज क्षेत्रों से भगवान शिव की आरती के लिए श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। मान्यता है कि भगवान शिव भस्मासुर राक्षस से डर कर इस गुफा के अंदर छिपे थे। शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। इस प्राचीन मंदिर में रामपुर, किन्नौर, कुल्लू, शिमला व मंडी के लोग भारी संख्या में दर्शन करने के लिए आते हैं और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। वहीं ऊरनू महादेव मंदिर में विशेष पूजा व रात्रि जगराते के बाद प्रात:काल भंडारे का वितरण किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News