2 अक्तूबर को खुले रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, होगी फिट इंडिया मूवमैंट दौड़

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 08:47 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 2 अक्तूबर को सभी सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे। इस दिन शिक्षण संस्थानों में फिट इंडिया मूवमैंट दौड़ होगी। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल-कॉलेजों को 2 अक्तूबर को फिट इंडिया मूवमैंट के तहत दौड़ करवाने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर फिट इंडिया मूवमैंट के तहत पूरे देश में यह दौड़ क रवाई जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में भी शिक्षण संस्थानों में ये दौड़ करवाई जाएगी। इस दौड़ के दौरान छात्रों को कूड़ा-कचरा इकट्ठा करना होगा। इस दौरान प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया जाएगा। फिट इंडिया मूवमैंट के अंतर्गत खेलकूद गतिविधियां भी करवाई जाएंगी।

एमएचआरडी ने मांगी फिट इंडिया मूवमैंट की रिपोर्ट

एमएचआरडी ने इस दौरान शिक्षण संस्थानों को फिट इंडिया मूवमैंट के तहत होने वाली दौड़ की रिपोर्ट भी मांगी है, ऐसे में स्कूल-कॉलेजों को इस दौड़ के फोटो, वीडियो एमएचआरडी को भेजने होंगे। शिक्षण संस्थान शिक्षा निदेशालय को भी ये फोटो रिपोर्ट सहित भेज सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News