जब चम्बा के सुल्तानपुर में सड़क पर बहने लगीं मछलियां, लोगों में पकड़ने को लगी होड़
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 12:57 AM (IST)
चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के साथ सुल्तानपुर कस्बे में बारिश के कारण मलबा व पानी मत्स्य पालन विभाग के कार्यालय व मछलियों के टैंकों तक पहुंच गया जिसके बाद टैंक ओवरफ्लो होने के कारण मछलियां भी पानी के बहाव के साथ बहने लगीं। यहां विभाग द्वारा कोई उचित प्रबंधन न किए जाने के कारण काफी नुक्सान उठाना पड़ा, वहीं मछलियों के बहने की जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची तो लोग अपना काम धंधा छोड़कर मछलियां पकड़ने में जुट गए। इस दौरान काफी समय तक लोग मछलियों को पकड़ते रहे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले भी मछली पालन विभाग के टैंकों की मछलियां टैंकों में पानी के ओवरफ्लो होने के कारण बह चुकी हैं। हर साल बरसात के दौरान इस प्रकार से उचित प्रबंध न होने के कारण विभाग को नुक्सान होता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
चूंकि विभाग का कार्यालय सड़क व बड़े कस्बे के बिल्कुल साथ है, ऐसे में बारिश का पानी विभाग के कार्यालय व मछली पालने के टैंकों के साथ बहता है। वहीं लोगों द्वारा मछलियां पकड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके चलते लोगों ने भी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं तथा उचित प्रबंधन करने की मांग विभाग व प्रशासन से की है। चम्बा के अलावा धरवाला क्षेत्र में भी मत्स्य पालन विभाग के द्वारा बनाए गए भवन को खतरा पैदा हो गया है। यहां स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए चैक डैम बनाए गए थे जोकि रावी के बहाव के साथ बह गए हैं तथा इस डैम के साथ बनाए गए भवन को काफी खतरा पैदा हो गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

