हिमाचल के जलाशयों में डाला जाएगा 70Mm Size का मछली बीज

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 04:19 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): हिमाचल प्रदेश के जलाशयों में इस बार 70 एमएम से अधिक आकार का मछली बीज डाला जाएगा। जिसकी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और गोविंद सागर में मत्स्य निदेशक सतपाल मैहता की देखरेख में 4.19 लाख मछली बीज डाला गया, जबकि कुल 10 से 12 लाख सिल्वर कार्प प्रजाति की मछली का बीज डालने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके अलावा पौंग डैम, चमेरा और कोलडैम में भी पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक बीज डालने का निर्णय लिया।
PunjabKesari

सतपाल मैहता ने बताया कि मंगलवार को जलाशयों में चार लाख उन्नीस हजार मछली बीज डाला गया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से बीज मंगवाया गया है। जल्द ही अगली खेप बिलासपुर पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में स्थापित फार्मों में उत्पादित बीज भी जलाशयों में डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि पौंगडैम में 8 से 10 लाख मछली बीज डाला जाएगा और इस जलाशय में भारतीय मेजर कार्प (रोहू, मृगल व कतला) प्रजाति का बीज डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि चमेरा डैम में सिल्वर कार्प का 2 लाख बीज डाला जाएगा, जबकि कोलडैम में 3 से 4 लाख मछली बीज डाला जाएगा।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि मछली की पैदावार बढ़ाने के मकसद से इस बार जलाशयों में सुनियोजित तकनीक से बीज डाला जा रहा है जिसके आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि भाखड़ा डैम में भी जल्द ही केज में सिल्पर कार्प का 20 से 25 एमएम का बीज डाला जाएगा। भाखड़ा में कुल 28 केज हैं और एक केज में 8 से 10 हजार बीज डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि मछली का आकार 100 एमएम होने पर इसे जलाशय में डाल दिया जाता है। केज में मछली सही ग्रोथ करती है। डेढ़ से दो लाख मछली बीज डालने की योजना है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News