पहली बार देश के प्रधानमंत्री करेंगे कुल्लू दशहरा उत्सव का उद्घाटन
punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 11:11 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): आज तक के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब देश के प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में शिरकत करेंगे। 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री बिलासपुर में रैली को संबोधित करने के उपरांत कुल्लू आ रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग उस दिन बारिश के भी संकेत दे रहा है। नरेंद्र मोदी हिमाचल के प्रभारी रहते हुए भी दशहरा उत्सव में शिरकत कर चुके हैं। अब फिर से उत्सव में शिरकत करके पुरानी यादें ताजा होंगी। हिमाचल प्रभारी रहते हुए नरेंद्र मोदी लगभग सभी मंदिरों में दर्शन किए हैं और विभिन्न समारोहों में भी हिस्सा लिया। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के बड़े बेटे दानवेंद्र सिंह के शादी समारोह में नरेंद्र मोदी कुल्लवी नाटी पर भी झूमे हैं। अब प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी कुल्लू दशहरा उत्सव में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का फिलहाल कुल्लू ढालपुर मैदान में आधा घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है। यह समय सीमा आगे भी बढ़ सकती है और मोदी अधिक देर तक भी रुक सकते हैं।
एसपीजी फाइनल करेगी प्रधानमंत्री के बैठने का स्थान
प्रधानमंत्री रघुनाथ जी की रथयात्रा को कहां बैठकर देखेंगे इसके लिए स्थान को चिन्हित किया जा रहा है। एसपीजी स्थान को फाइनल करेगी। पूर्व सांसद एवं रघुनाथ जी के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रभारी रहते हुए भी दशहरा उत्सव में आते रहे हैं। प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार उत्सव में आएंगे। एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि यह तय है कि प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा उत्सव में आएंगे। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री के आने, दर्शन करने व रथ यात्रा में शिरकत करने संबंधी तमाम बातों को लेकर व्यवस्था से संबधित चीजें अभी तय होनी हैं।
अटल भी नहीं आए उत्सव में
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कुल्लू मनाली अपने घर आते रहते थे। कई दिन तक अटल प्रीणी में रहे। भारत सरकार भी प्रीणी से ही चलती थी। हालांकि अटल जी ने कभी दशहरा उत्सव में शिरकत नहीं की। अब नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो दशहरा उत्सव में शिरकत करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here