Himachal: पहले अपहरण कर बनाया बंधक, फिर व्यक्ति की पत्नी से मांगी फिरौती
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 01:07 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे कई घंटों तक बंधक बनाकर फिरौती की मांग की गई। पीड़ित सूरज कुमार नामक व्यक्ति किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर निकला और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
यह वारदात उस समय हुई जब सूरज कुमार, जो रोपा पधर पंचायत का निवासी है, को एक व्यक्ति ऑल्टो कार में बैठाकर मंडी-पठानकोट हाईवे के पास स्थित चौंतड़ा बाजार ले गया। वहां से मचकेहड़ नामक स्थान पर पहुंचते ही एक और व्यक्ति ने इस अपहरण की साजिश में साथ दिया।
अपहरण की योजना इस कदर सोची-समझी थी कि एक बाइक सवार भी इन लोगों के साथ शामिल था, जिसने कार को एस्कॉर्ट करते हुए बैजनाथ की ओर रवाना किया। आगे चलकर आरोपी सूरज को बैजनाथ के प्रसिद्ध अवाही नाग मंदिर के पास से बीड़ बिलिंग की ओर ले गए, जहां एक कैंपिंग साइट पर उसे कई घंटों तक बंदी बनाकर रखा गया।
इस दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी। डर के मारे सूरज की पत्नी ने 20 हजार रुपये नकद शातिरों को सौंप भी दिए। लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं माने और उन्होंने सूरज के पास से उसका मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी छीन लिया। सिर्फ यहीं नहीं, सूरज के साथ मारपीट भी की गई। किसी तरह साहस दिखाते हुए सूरज मौके से जान बचाकर भागा और घर पहुंचते ही पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद जोगिंद्रनगर थाना में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस घटना से संबंधित कोई जानकारी है तो वह पुलिस को तुरंत सूचित करें।