पंथाघाटी की मीनाक्षी बनी शिमला की पहली महिला टैक्सी चालक (Video)

Thursday, Jan 27, 2022 - 11:26 PM (IST)

शिमला (राजेश): कुछ कर गुजरने की चाह हो तो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। जरूरत है तो शुरूआत करने की और हर काम आसान हो जाता है। एचआरटीसी में महिला चालक द्वारा बस चलाने के बाद एक महिला ने शिमला शहर में प्राइवेट टैक्सी के कारोबार में कदम रखा है और इनकम सोर्स को बढ़ाया है। पंथाघाटी की रहने वाली और मूल रूप से किन्नौर के सांगला की मीनाक्षी नेगी शिमला शहर की पहली प्राइवेट टैक्सी महिला चालक बनी है और शिमला शहर मेंं टैक्सी चला रही है।

शौकिया तौर पर रखा टैक्सी कारोबार में कदम

पहली प्राइवेट महिला टैक्सी चालक मीनाक्षी ने बताया कि उसने शौकिया तौर पर इस टैक्सी कारोबार में कदम रखा है। उसने बताया कि कोरोना काल से पहले शहर में स्कूल टैक्सी के किराए में अधिक बढ़ौतरी हो गई थी, ऐसे में उसने फैसला किया वह अपनी दोनों बेटियों को स्वयं ही गाड़ी में रोजाना स्कूल छोड़ेगी और वापस भी लाएगी, ऐसे में वह रोजाना अपने बच्चों को स्कूल ले जाने व वापस लाने के लिए गाड़ी का प्रयोग करती थी। इसे देख कर स्थानीय लोगों ने भी इस बात को सराहा और सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों ने अपने बच्चों को उसके साथ ही भेजने का फैसला लिया, ऐसे में स्थानीय लोगों के बच्चों की संख्या भी बढ़ती रही और उसने इस कारोबार को अपने जीवन में शामिल किया। मीनाक्षी ने कहा कि समाज में यह एक धारणा भी है कि महिलाएं इस तरह के प्रोफैशन में नहीं आ सकती हैं। इस प्रोफैशन में आने का यह भी एक मकसद था कि समाज की इस सोच को बदला जा सके।

शुरूआती दौर में आई थी समस्या लेकिन हौसला रखा

मीनाक्षी ने बताया कि जब उसने टैक्सी कारोबार शुरू किया तो उसे काफी परेशानी भी आई लेकिन हौसला नहीं छोड़ा और इस प्रोफैशन में कदम रखा। शुरूआती दौर में लोगों ने भरोसा नहीं जताया कि एक महिला भी प्राइवेट टैक्सी चला सकती है और सवारियां नहीं मिलीं, ऐसे में टैक्सी की किस्तें निकालना तक मुश्किल हो गया था लेकिन जज्बे के साथ फील्ड में उतरी और लिफ्ट पार्किंग से सवारियां बिठाने का काम किया और पर्यटकों व अन्य से टैक्सी लेने के लिए भी पूछा लेकिन समय के साथ हौसला बढ़ता गया और धीरे-धीरे सवारियां मिलती रहीं। उसने बताया कि किन्नौरी टूअर एंड ट्रैवल नाम की उसकी गूगल पर साइट है, जिस पर भी लोग बुकिंग करवाते हैं।

शिमला में महिला टैक्सी यूनियन बनाना चाहती है मीनाक्षी

मीनाक्षी ने कहा कि बेरोजगारी का दौर जारी है और रोजगार की जरूरत सभी को है, ऐसे में वह महिलाओं को महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए शिमला में एक महिला टैक्सी यूनियन बनाना चाहती है, जिसमें सभी टैक्सी चलाने वाली महिलाएं हों और महिलाओं को शहर में टैक्सी सेवाएं दें ताकि महिलाएं बिना किसी डर व भय से किसी भी समय टैक्सी सेवा का लाभ उठा सकें।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay