हिमाचल में Scrub Typhus का पहला मामला, IGMC में भर्ती किया मरीज

Tuesday, Feb 04, 2020 - 10:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में साल का पहला स्क्रब टाइफस का मामला सामने आया है। चिकित्सकों ने मामला सामने आते ही महिला का इलाज शुरू कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार बीते दिन कुल्लू की 35 वर्षीय महिला तेज बुखार के इलाज के चलते आईजीएमसी पहुंची थी। डॉक्टरों ने अन्य टैस्ट के साथ उसका स्क्रब टाइफस का टैस्ट भी करवाया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है।

हालांकि स्क्रब टाइफस के मामले इस माह में नहीं आते थे। ये मामले बरसात के दिनों में ही सामने आते थे लेकिन इस बार फरवरी माह में भी स्क्रब टाइफस का मामला सामने आया है। चिकित्सकों ने स्क्रब टाइफस को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। यदि किसी व्यक्ति को स्क्रब टाइफस के लक्षण सामने आएं तो वह तुरंत इसकी जांच अस्पताल में करवाए।

Vijay