1800-1800 रुपए में गग्गल से शिमला पहुंचेंगे पहले 2 यात्री

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 11:04 AM (IST)

गग्गल (अनजान) : गग्गल एयरपोर्ट से शिमला जाने वाले पहले 2 यात्रियों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 1800 रुपए में टिकट मिलेगा। अन्य यात्रियों को पवन हंस हेली टैक्सी सेवा में शिमला से गग्गल या गग्गल से शिमला के लिए पहले की भांति किराया 4900 रुपए ही देना होगा। यह जानकारी पवन हंस हेली टैक्सी की स्टेशन प्रबंधक नैन्सी धीमान ने दी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पवन हंस की शिमला-गग्गल के बीच यह सेवा सप्ताह में मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को ही उपलब्ध होती है। नैन्सी ने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ की यह राहत योजना जनवरी से शुरू की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News