शिमला के कुपवी में आग का कहर, चार मकान जलकर खाक
punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 11:09 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला आग के कहर ने चार मकानों को जलाकर खाक कर दिया। हालांकि इस घटना किसी प्रकार की जानी नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। घटना बीती रात चौपाल के कुपवी ग्राम पंचायत घारचांदना के गांव शराड़ में हुआ। रात करीब आठ बजे सबसे पहले दुला राम के मकान में आग लगी इसके बाद आग ने साथ तीन अन्य मकानों को भी चपेट में ले लिया। दुला राम व गूजी देवी इन्हीं मकानों में रह रहे थे, जबकि जोभ राम व सही राम नए बने मकान में रह रहे थे। पुलिस व अग्निशमन दल रात को ही मौके पर पहुंच गए थे। जब तक चौपाल से अग्निशमन दल घारचांदना पहुंचा तब तक सभी मकान लगभग जल चुके थे। अग्निशमन दल द्वारा बाद में आग पर काबू पा लिया गया,पर तब तक सब राख हो चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। इस अग्निकांड में दुला राम पुत्र रति राम गांव शराड़ डाकघर घारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला, जोभी राम पुत्र किरछु राम, सही राम पुत्र किरछु राम व गूंजी देवी पत्नी बदरी राम के मकान जलकर राख हुए हैं। प्रशासन की टीम अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए रवाना हो गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा