फर्जी कॉल पर 15 किलोमीटर घूमती रही अग्निशमन विभाग की गाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 10:42 PM (IST)

धर्मशाला: फर्जी कॉल्स पर एक बार फिर से बुधवार को अग्निशमन विभाग की गाड़ी लगभग 15 किलोमीटर घूमती रही। अग्निशमन विभाग ने शिकायत पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज करवा दी है। जानकारी के अनुसार फायर विभाग धर्मशाला को सिद्धपुर से किसी व्यक्ति ने सिद्धपुर में हाऊस फायर की आग लगने की सूचना दी थी, जिसके चलते अग्रिशमन विभाग की गाड़ी मौके पर रवाना हो गई लेकिन वहां पर कोई भी ऐसी घटना नहीं हुई थी। फायर ऑफिसर स्वरूप कुमार चौधरी ने कहा कि फायर कर्मियों ने आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने भी आग लगने की सूचना नहीं दी।


फायर कर्मियों को उलझाता रहा व्यक्ति
विभाग की ओर से फिर उक्त व्यक्ति के नंबर पर कॉल की गई तथा जगह जानना चाही लेकिन वह व्यक्ति बार-बार फायर कर्मियों को उलझाता रहा, जिस कारण लगभग 35 मिनट तक फायर विभाग की गाड़ी 15 किलोमीटर क्षेत्र में घूमती रही। हालांकि धर्मशाला से सिद्धपुर की दूरी लगभग 4 किलोमीटर की है लेकिन बार-बार उलझाने पर यह दूरी लगभग 15 किलोमीटर हो गई। इस कारण पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News