कालगा में आग का तांडव, तीन मकान जलकर हुए खाक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 10:24 AM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश/संजीव जैन) : जिला कुल्लू की पार्वती घाटी की बरशैनी पंचायत के कालगा गांव में मंगलवार सुबह करीब 1ः 45 बजे रात को तीन मकान जल गए। घटना के पीछे बिजली का शार्ट सर्किट कारण माना जा रहा है। झटके में बिजली आई हो और यह घटना हुई। सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना से इलाके में अफरातफरी मची रही। जानकारी के अनुसार केसर सिंह के 3-1/2 मंजिल चादर पोश छत वाले मकान में आग लगी। जिसमें 10 कमरे थे। सारे के सारे घटना में जल गए हैं।
PunjabKesari
इस मकान में लगी आग की चपेट में आने से दो मकान और भी जल गए हैं। जिसमें एक मकान टीकम दासी का चादर पोश 3-1/2 मंजिला घर था। जिसमें कुल 6 कमरे थे। वह भी पूरा जल गया है और दूसरा मकान प्यारे सिंह, बौधराज, हरदेव का था। यह मकान भी साढ़े तीन मंजिला चादर पोश था। इस गांव में रात से बिजली नहीं थी। आग लगने का कारण का अभी तक कोई पता न चल सका है। मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है परन्तु आग को बुझा न सके । मौके पर अभी फायर की कोई गाड़ी न पहुंची है परंतु सूचित किया गया है। इस गांव के लिए सड़क भी नहीं है। डीसी आशुतोष गर्ग ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीम भेजी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News