चिड़गांव में आग का तांडव, Hardware की दुकानें व स्टोर जलकर खाक

Thursday, Jan 16, 2020 - 12:53 PM (IST)

रोहड़ू : शिमला के चिड़गांव में बुधवार देर रात भयानक आग लग गई, जिससे हार्डवेयर की दुकानें व स्टोर जल कर राख हो गए। दमकल विभाग ने आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया। इस आग से लगभग 50-60 लाख का नुकसान हो गया। दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पाया गया वरना साथ लगती अन्य दुकानों को नुकसान हो सकता था। मिली जानकारी के मुताबिक ये आग देर रात लगभग 2 बजे लगी। बताया जा रहा है कि चिड़गांव बाजार में दो भाइयों विनय ठाकुर व राजेंद्र ठाकुर पुत्र देविन्दर ठाकुर की हार्डवेयर की दुकानों हैं।

किसी व्यक्ति ने जब दुकानों व स्टोर से धुंआ निकलते देखा तो दमकल विभाग को सूचित किया। जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंची तक आठ दुकानों का सामान जलकर राख हो गया था। इसमें चार दुकानें विनय कुमार और चार उसके भाई राजेंद्र कुमार की थीं। दोनों भाई हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। दुकान में प्लाईवुड, रंग रोगन का सामान और लकड़ी पड़ी होने के कारण आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है।

Edited By

Simpy Khanna