Sirmaur: कालाअम्ब में 2 उद्योगाें के गोदामों में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुक्सान
punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 02:19 PM (IST)
कालाअम्ब (प्रताप): सिरमाैर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में 2 उद्योगों के 2 गोदामों में भीषण आग लग गई, जिसके चलते करोड़ों रुपए का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार आग कालाअम्ब स्थित इंडकूस बायोटैक इंडिया कंपनी और श्री आदिनाथ इंटरप्राइजेज कंपनी के गोदाम में लगी। फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने से गोदामों में रखा सामान जलकर राख हो गया है, जबकि कुछेक सामान को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें ईएसआई अस्पताल कालाअम्ब में उपचार दिया जा रहा है।
बताया गया है कि गोदाम में जैसे ही आग ने विकराल रूप धारण किया तो तो धुएं का गुबार आसमान में छागया। फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की टीम के साथ-साथ पुलिस भी पहुंच गई है, जबकि दोनों उद्योगों के कर्मी भी उद्योग में लगे हाईड्रैन्ट से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक गोदामों को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। उद्योग कर्मियों ने बताया कि गोदामों में करोड़ों रुपए का तैयार माल रखा हुआ था जो पूरी तरह से जल गया है। उधर, कालाअम्ब के लीडिंग फायरमैन ने कहा कि आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। वहीं इन गोदामों के साथ लगा कोल्ड ड्रिंक का गोदाम आग की चपेट में आने से बच गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here