ऊना में भीषण अग्निकांड, प्रवासी मजदूरों के करीब 100 आशियाने जलकर राख (Video)

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 05:20 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना के वार्ड नंबर-4 में भीषण आग में लगभग 100 के करीब झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। आग दोपहर करीब 1 बजे लगी और इससे पूरा आसमान धुएं से भर गया। आग इतनी प्रचंड थी कि फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों को आग पर काबू पाने में कई घंटे का समय लगा। धुआं इतना कि कई किलोमीटर दूर से आसमान में दिखाई दे रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में अपना सहयोग दिया। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची। हालांकि जब तक आग बुझाने का अभियान शुरू किया तब तक काफी झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी थीं। प्रवासी मजदूरों को कपड़े, बर्तन व राशन बचाने तक का समय नहीं मिला। जब यह आग लगी तो अधिकतर मजदूर काम पर गए हुए थे जबकि अधिकतर बच्चे निकट ही एक संस्था द्वारा अम्बेदकर जयंती पर रखे गए कार्यक्रम में पहुंचे थे। 
PunjabKesari, Incident Spot Image

घटना के दौरान काम पर गए हुए मजदूर वापस आने लगे। चीखो-पुकार होने लगी। बच्चे और उनके अभिभावक बेबसी से अपने आशियाने जलते हुए देख रहे थे। यदि आग पर काबू न पाया जाता तो यह आग काफी और नुक्सान भी कर सकती थी क्योंकि इसके निकट ही गवर्नमैंट आईटीआई तथा दूसरी तरफ काफी रिहायशी घर भी थे। मौके पर पहुंचने वालों में एसडीएम डाॅ. निधि पटेल, एएसपी प्रवीण धीमान, तहसीलदार हुसन चंद, राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, कांग्रेस के वरुण पुरी, आप की तरफ से ईशान ओहरी सहित कई अन्य पार्टियों के पदाधिकारी भी थे, जिन्होंने अपने-अपने तरीके से यहां मदद की।
PunjabKesari, Crying Migrants Image

उधर, श्री गुरु लंगर सेवा समिति ने प्रभावित परिवारों को लंगर की सेवा आरंभ की। समिति के अध्यक्ष अश्विनी जैतक की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने सेवा आरंभ की ओर आगामी 2-3 दिनों तक इन प्रभावित परिवारों को लंगर मुहैया करवाने की व्यवस्था की है। व्यापार मंडल की तरफ से पीने के पानी की व्यवस्था की गई। कुछ बच्चों को राधास्वामी सत्संग घर ऊना में आश्रय दिया गया तो बाकी टैंट लगाए गए हैं। राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की है। एसडीएम डाॅ. निधि पटेल ने बताया कि सभी परिवारों को रहने व खाने की व्यवस्था की जाएगी तथा सरकारी तौर पर नियमों के तहत मद्द भी दी जाएगी। समाजसेविका प्रवीण कुमारी ने बताया कि जब आग लगी तो उस समय अधिकतर बच्चे उनकी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनकी संस्था ने भी प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद आरंभ की है।
PunjabKesari, Satpal Satti on Incident Spot Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News