ठियोग में लगी भयंकर आग, देखते ही देखते कई गांव चपेट में (Video)

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 12:34 PM (IST)

शिमला (सुरेश): जानलेवा गर्मी में पूरा हिमाचल जंगलों की आग से सिसक-सिसक कर जल रहा है। शिमला के ठियोग से लगभग 50 किलोमीटर दूर घुंड पंचायत का जंगल रविवार शाम अचानक धू-धू कर जल उठा। देखते ही देखते इस आग ने कई गांव अपनी चपेट में ले लिए। जिसमें गांव शगार, टिक्कर, बढ़ोठ, नरेनटी की कई घासनी और सरकारी जंगल शामिल है। आग लगने से आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हर कोई आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़ा लेकिन शाम के समय हवा के अधिक चलने से आग बड़ी तेजी से फैल गई। 
PunjabKesari

सड़क से दूर होने के कारण यहां पर फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई जिससे चीड़ के लगभग 2000 पेड़ जलकर राख हो गए। यही नहीं सरकारी जंगल के साथ सुरेश वर्मा और रामलाल भंडारी के सेब के बगीचों में भी आग पहुंच गई लेकिन लोगों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। सेब के लगभग 80 से 100 पेड़ आग की चपेट में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यही नहीं आग सड़क से काफी दूर लगी थी जिससे ज्यादा कोई मदद नहीं मिल सकी। आपको बता दें कि आग अभी भी पूरी तरह से नही बुझ पाई है और लोग अभी भी दहशत में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News