सुजानपुर टेलरिंग दुकान में आग, सिलाई मशीन जलकर खाक
punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 01:19 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमंडल में बुधवार देररात्रि करीब 12 बजे एक टेलर शॉप मे आग लग गई। ये दुकान सुजानपुर मुख्य बाजार के साथ लगते वार्ड नंबर 9 जैन गली ओल्ड पटियाला बैंक शाखा के पास थी। दुकान के भीतर रखे तमाम कपड़े, लहंगे अन्य वस्त्र जलकर राख हो गए हैं। इसके साथ साथ दुकान के भीतर लगाई गई सिलाई मशीनरी भी जलकर राख हो गई है। हालांकि टेलर शॉप के भीतर कोई भी कारीगर नहीं सोया था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रात 12 बजे के करीब दुकान के भीतर से धुआं निकलना शुरू हुआ। पास जाकर देखा तो दुकान के भीतर से कुछ जलने की बदबू आ रही थी, जिस पर निकटवर्ती लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दुकान में कार्य करने वाला मास्टर शाहबाज खान और उसके अन्य साथी स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया राहत एवं बचाव कार्य करते हुए दुकान के शटर को हथौड़े की सहायता से तोड़कर खोलते हुए आग पर काबू पाया। यही नहीं टेलर शॉप के साथ एक अन्य दुकान जिसमें आजकल फिटिंग का काम लगा हुआ है। उसके कारीगर रात को वहां पर काम कर रहे थे उन्होंने ही इस घटना को सबसे पहले देखा और लोगों को सूचित किया। अगर यह कारीगर घटना को लेकर शोर नहीं मचाते, तो बाजार में आगजनी खूब तांडव मचा सकती थी। फिलहाल आग कैसे लगी किन कारणों से लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं सुजानपुर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर निरीक्षण करवाया जा रहा है। नुकसान संबंधित रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को सौंप दी जाएगी।