आग का तांडव : तूड़ी का टाल स्वाह, संतरे के बगीचे को पहुंचा नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 07:05 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): रविवार को उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत समीपवर्ती गांव घण्डरां स्थित सांहगी में दोपहर बाद अचानक एक खेत में आग लग गई, जिससे खेत में पड़ा भूसे (तूड़ी) का टाल जलकर स्वाह हो गया। गनीमत यह रही कि किसान द्वारा 2 दिन पहले ही गेहूं की फसल काट ली गई थी अन्यथा भारी नुक्सान हो सकता था। वहीं भीषण गर्मी के कारण आग लगभग 300 मरले में फैल गई, जिससे अध्यापक हेमराज के संतरे के बगीचे के लगभग 25 पेड़ झुलस गए जबकि दयानंद मठ के आम के 3 पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।बताया जा रहा है कि अध्यापक हेमराज ने गेहूं का ठेका घण्डरां के मनोहर लाल को तूड़ी पर दे रखा था, जो आर्थिक रूप से पिछड़ी श्रेणी में है और उक्त अग्निकांड से तूड़ी का टाल जल जाने से उसे काफी नुक्सान वहन करना पड़ा है।
PunjabKesari, Field Image

ट्यूबवैल चलाकर बुझाई आग

वहीं दयानंद मठ से ट्यूबवैल चलाकर मठ के स्वयंसेवियों व स्थानीय लोगों ने पाइप लगाकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना उपप्रधान हरमिंद्र सिंह व प्रधान हरजीत सिंह को दी गई, जिस पर वे दोनों घटनास्थल पर पहुंचे। प्रधान ने बताया कि इस बारे तहसीलदार इंदौरा से पीड़ितों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाने के पंचायत स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News