Himachal: ऊना के लालसिंगी में भीषण अग्निकांड, आंखाें के सामने राख के ढेर में बदले 25 आशियाने
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 07:22 PM (IST)
ऊना (मनोहर): जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी में शुक्रवार दोपहर 25 झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने से झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने पर साथ की झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने कुछ सामान बाहर निकाला, जबकि काफी सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब अढ़ाई लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने 150 झुग्गियां जलने से बचाईं
जानकारी के अनुसार जिस समय लालसिंगी में झुग्गियों में आग लगी, उस समय सभी प्रवासी मजदूर खेतों में आलू निकालने के कार्य के लिए गए हुए थे। जैसे ही उन्हें अपनी झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली तो वे तुुरंत माैके पर पहुंचे। इस दौरान यहां लगे नलों से भी युवा, महिलाएं व अन्य लोग पानी भरकर आग पर फैंकते नजर आए। वहीं घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर ऊना अशोक राणा फायर टीम लेकर मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग लगने वाले स्थल पर नहीं पहुंच पाईं, जिसके चलते भाजपा कार्यालय के बाहर से पाइप डालकर झुग्गियों तक पहुंचाई गई। फायर ऑफिसर ऊना अशोक राणा ने बताया कि यहां 150 झुग्गियों को जलने से बचाया गया है।

घटना में इन्हें पहुंचा नुक्सान
आग की इस घटना में सोनू, शिव दर्शन, कीर्ति, राममूर्ति, वजिंदर, राम किशन, राम रतन, सतपाल, लाल सिंह, राजेश, जितेन्द्र, फतेह सिंह, प्रेमी, उदयवीर, प्रीतम, जयपाल, आवेश, राजपाल, सुलिन्द्र, रोहित व अनीता सभी निवासी मुरादाबाद, सम्वल (यूपी) सहित अन्य लोगों का सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग बुझने के उपरांत प्रवासी लोग राख में से अपना सामान ढूंढते नजर आए।


