Bilaspur: दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 04:22 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर में मंगलवार सुबह एक हाऊस कम शॉप (घर में बनी दुकान) में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर स्वाह हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे साथ लगते 2 रिहायशी मकान जलने से बच गए और एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 6 बजे की है। विमला देवी के परिवार ने दुकान के अंदर से धुआं निकलता देखा। देखते ही देखते धुएं ने आग का रूप ले लिया और लपटें तेज हो गईं। परिवार के सदस्यों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
अग्निशमन अधिकारी ईश्वर दास की अगुवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा सारा सामान राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। जलने वाले सामान में कम्प्यूटर, फोटोस्टेट मशीन, लेमिनेशन मशीन, 3 सिलाई मशीनें और मनियार (जनरल स्टोर) का सामान शामिल है। अग्निशमन अधिकारी ईश्वर दास के अनुसार इस घटना में करीब 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह बिजली की ताराें में शॉर्ट सर्किट हाेना मानी जा रही है। जिस वक्त आग लगी उस दाैरान दुकान के साथ सटे दो अन्य घर भी भारी जोखिम में थे, लेकिन दमकल विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते आग को फैलने से रोक दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

