शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, 10 लाख रुपए का नुक्सान

Tuesday, Dec 29, 2020 - 07:04 PM (IST)

चैलचौक (योगिंद्र): उपमंडल गोहर की चच्योट पंचायत के चच्योट गांव में सोमवार देर रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से एक दुकान जलकर राख हो गई, जिससे करीब 10 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। जानकारी के अनुसार आग सोमवार देर रात करीब 2 बजे अचानक अश्वनी कुमार पुत्र हेम सिंह निवासी चच्योट की दुकान में लगी और आग की लपटें देख अश्वनी और उसका परिवार समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गणेश चौक से फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दुकान में रखी स्टेशनरी, कपड़े, जूते, फोटो स्टेट मशीन और प्रिंटर आग की भेंट चढ़ चुके थे।

चच्योट पंचायत के ग्रामीण राजस्व अधिकारी डोलम नेगी ने बताया कि आग से जली दुकान और सामान का नुक्सान करीब 10 लाख आंका गया है जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। पंचायत के उपप्रधान ओम प्रकाश नेगी ने मांग की है कि प्रभावित व्यवसायी को उचित सहायता प्रदान की जाए। प्रशासन की तरफ से ग्रामीण राजस्व अधिकारी डोलम नेगी ने प्रभावित व्यक्ति को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए दिए। एसडीएम अनिल भारद्वाज ने घटना की पुष्टि की है।

Vijay