शिमला के लोअर बाजार की दुकान में लगी आग

Saturday, Nov 07, 2020 - 12:59 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चर्चित लोअर बाजार में आज अचानक आग लग गई। बाजार में एक दुकान में आग लगी है। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची गई और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, शिमला के लोअर बाजार में मस्जिद के पास सब्जी मंडी है और यहां पर ठीक ऊपर यह आग लगी है। बताया जा रहा है कि करीब दस बजे के करीब लोअर बाजार में एक कपड़े की दुकान के गोदाम में आग लगी है।  

आग पर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। गौरतलब है कि भीड़भाड़ वाले लोअर बाजार में दस दिन में आग की यह तीसरी घटना है। इससे पहले, रजाई-गद्दों की दुकान के अलावा, एक निजी होटल में भी आग लगी थी। अब शनिवार को वंदना इम्पोरियम में आग लगी है। आग लगने से दुकान को भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि दुकान में रखे अधिकतर कपड़े जलकर राख हो गए हैं। इसके साथ ही दो दुकानों को भी भारी क्षति पहुंती है। समय पर आग पर काबू न पाने की सूरत में पूरा बाजार आग की चपेट में आ सकता था।
 

prashant sharma