रसोईघर में अचानक भड़की आग, लाखों रुपए का नुक्सान

Friday, Nov 13, 2020 - 07:22 PM (IST)

चैलचौक (योगिंद्र): चैलचौक पंचायत के नेहरा गांव में रसोईघर में शुक्रवार प्रात: अचानक आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। नेहरा गांव के लक्ष्मण सिंह पुत्र टेक चंद के रसोईघर में अचानक आग लगने की भनक लगते ही गांव के लोग आग बुझाने में जुट गए और साथ ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी बुलाया गया तथा आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार प्रात: करीब 9 बजे चूल्हे में जली आग की चिंगारी से छत पर रखे पूरे सामान ने अचानक आग पकड़ ली व देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

लक्ष्मण सिंह विदेश में एक कंपनी में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी नरेंद्रा कुमारी ने बताया कि हमने अभी नया घर बनाया है व घर का पूरा सामान जोकि रसोईघर में ही रखा था, जलकर राख हो गया है। गोहर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार के बयान कलमबद्ध किए। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 5000 रुपए की राशि दी गई है। यह जानकारी पटवारी कोहलू गौरव सैनी ने दी।

Vijay