रामपुर के दुर्गम क्षेत्र पंद्रहबीश में भीषण अग्निकांड, 4 आशियाने जलकर राख

Saturday, Apr 09, 2022 - 10:17 PM (IST)

अग्निकांड में 6 परिवारों के 28 सदस्य हुए बेघर, 2 कुत्तों व लाखों की संपत्ति जलने की सूचना 
रामपुर बुशहर (नोगल):
उपमंडल रामपुर के दुर्गम क्षेत्र पंद्रहबीश की ग्राम पंचायत लबाना-सदाना में आग ने तांडव मचाया है। इस आग के तांडव में 4 मकान जलकर राख हो गए हैं। इस आग की घटना में 6 परिवारों के करीब 28 सदस्य बेघर हो गए हैं, वहीं इस घटना में 2 कुत्तों व लाखों की संपत्ति के जलने की सूचना है। इस घटना में प्रभावित परिवारों का लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन दल-बल सहित घटना स्थल में पहुंच गया है। घटना स्थल रामपुर से 45 किलोमीटर दूर होने के कारण बचाव दल को मौके पर पहुंचने के लिए काफी समय लग गया। इस आग पर नियंत्रण पाने के लिए आईटीबीबी के जवान, सीआईएसएफ, पुलिस प्रशासन, फायर व होमगार्ड के जवान भी मौके पर पहुंच गए। सूचना है कि अचानक जंगल में भड़की आग तेज हवाओं के चलने से कुछ ही पलों में गांव में बने लकड़ी के रिहायशी मकानों में लग गई। इस अग्निकांड में 4 परिवारों के 20 कमरे, 8 रसोईघर, 4 शौचालय व 5 गऊशालाओं सहित इन कमरों में रखा कीमती सामान भी जलकर राख हो गया है। 

ग्राम पंचायत लबाना-सदाना की प्रधान ने बताया कि सतलुज नदी के साथ लगते जंगल में लगी आग अचानक गांव के रिहायशी मकानों की ओर आ गई। इसमें उपप्रधान रविकांत पुत्र मोती राम का 6 कमरों का दोमंजिला मकान, रसोईघर, शौचालय व गऊशाला जलकर राख हो गई। सूचना है कि इस आगजनी में 2 कुत्ते भी जिंदा जल गए। उसके बाद उदय सिंह पुत्र राजा राम के 8 कमरे, रसोईघर व शौचालय जलकर राख हो गया। इसके अलावा शकुंतला देवी पत्नी मोती राम के 2 कमरे व रसोईघर, नोई राम के 4 कमरे, 3 रसोई व 5 गऊशालाएं भी आग की भेंट चढ़ गईं। मौके पर डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर व थाना प्रभारी झाकड़ी ईश्वर सहित प्रशासन व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को 15-15 हजार रुपए आर्थिक सहायता व अन्य उपयोगी सामान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आग से हुए नुक्सान का आकलन करने के निर्देश राजस्व विभाग के कर्मचारियों को दिए गए हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay