गैस सिलैंडर फटने से दोमंजिला मकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुक्सान
punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 03:44 PM (IST)
श्री रेणुका जी (नरेंद्र): सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आती बड़ोल पंचायत के पंजाह (झलाड़ी) गांव में एक दोमंजिला मकान में आग की भेंट चढ़ गया। इस घटना में प्रभावित परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। यह मकान जगदीश चंद का बताया गया है। जानकारी के अनुसार मकान में रखे गैस सिलैंडर ने अचानक आग पकड़ ली। इस दौरान पूरा घर आग की चपेट में आ गया। स्थानीय लोग काफी समय तक आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन जब गैस सिलैंडर फटा तो उसके बाद आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया, जिसे बुझाने में वे नाकाम रहे। गनीमत यह रही कि इस दौरान घर के सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए थे, जिसके चलते कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। एसडीएम संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे तहसीलदार गोपाल मुखिया ने कहा कि नायब तहसीलदार हरिपुरधार द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक आग की इस घटना में करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here